प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय के द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस पर 100 विधार्थियो को शपथ दिलाई!
मंगलवार, 31 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा तंबाकू निषेध दिवस पर 100 विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई! प्रेम देवी कॉलेज गुलाबपुरा में विश्व तंबाकू निषेध पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें प्रजापति ब्रह्मकुमारी आश्रम से बहिन सोनिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कॉलेज डायरेक्टर महेंद्र चौधरी ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। वर्तमान पीढ़ी नशे की दलदल में फंसती जा रही है और बताया कि इस दलदल से बाहर निकालने की समस्त जिम्मेदारी युवाओं की है।
मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी आश्रम से बहिन सोनिया ने बताया कि नशा नाश का कारण बनता है वर्तमान दृष्टिकोण में बहुत सारे युवा नशे की लत से ग्रस्त है। वर्तमान में अपराध बढ़ने के पीछे मुख्य कारण नशा है।नशा मुक्ति आभियान चलाना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को व्यसन मुक्त होना पड़ेगा। तब जाकर हम स्वर्णिम भारत की कल्पना कर सकते हैं ।
अंत में उन्होंने 100 विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ नीतू चौधरी, रामस्वरूप जाट सहित मौजूद थे।