वैष्णव बैरागी समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोडे परिणय सूत्र में बंधे!
सोमवार, 16 मई 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी महासभा केकडी द्वारा छात्रावास में आयोजित चौथा सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम से आयोजित किया गया, जिसमें 22 जोडे परिणय सूत्र में बंधे। विवाह सम्मेलन में सोमवार सुबह कलश व सभी जोडों की बिंदोरी बैंडबाजो के साथ निकाली गई व तोरण की रस्म अदायगी के बाद पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम हुआ तथा आशीर्वाद समारोह में अतिथियों ने वर वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव ताजपुरा थे। विवाह सम्मेलन में वर वधुओं को समिति की ओर से घरेलू सामग्री व सोने चांदी के आभूषण उपहार स्वरूप प्रदान किये गए! इस दौरान पूजा किन्नर ने 51 हजार रूपये व वर वधु को ड्रेस भेंट की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने की।
विवाह सम्मेलन में छात्रावास समिति के अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर, अयोजन समिति अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव चौसला , परमेश्वर वैष्णव इरनिया, गोपीकृष्ण वैष्णव बोगला, बृजकिशोर बघेरा,मेजर सत्यनारायण वैष्णव कोहड़ा,उमाशंकर वैष्णव चौसला द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया! सम्मेलन में
डिग्गी मालपुरा जल सेवा समिति के पदाधिकारी , पत्रकार बन्धु उमाशंकर वैष्णव चौसला, मुकेश देराठू , सुरेश वैष्णव सापला, बालमुकुंद वैष्णव सूरजपुरा, पत्रकार रामकिशन वैष्णव बिजयनगर, गोविन्द वैष्णव केकड़ी, राजाराम वैष्णव बिजयनगर समिति अध्यक्ष व एडवोकेट गोपाल वैष्णव गुलाबपुरा का भी माला साफ़ा , स्मृति चिन्ह से स्वागत किया एवं सभी का आभार प्रकट किया । विवाह सम्मेलन मेंं वैष्णव महासभा अजमेर अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव, रामेश्वर दास सनोदिया भीनाय समिति अध्यक्ष, रामरतन वैष्णव घणा, वैष्णव वीर चेनल से परमेश्वर वैष्णव, गणेश वैष्णव,पुखराज बेहडा, रामगोपाल गुलगांव,राजेश वैष्णव प्राणहेडा,दिनेश वैष्णव केकड़ी,सर्वेश्वर सांपला,दिनेश रंजीतपुरा,जसराज सुपा, पुरषोत्तम केरोट,रमेश श्यामपुरा, महेश सनगारी, महेश वैष्णव सांपला, शिवराज दिवाकर भगवानपुरा सहित हजारों की संख्या में युवा, महिलाऐ, समाज के गणमान्यजन मौजूद थे।