-->
बाड़े मे लगी आग, तीन बकरियां एवं एक युवक झुलसा, 3 घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ियां

बाड़े मे लगी आग, तीन बकरियां एवं एक युवक झुलसा, 3 घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ियां

 बाड़े मे लगी आग, तीन बकरियां एवं एक युवक झुलसा, 3 घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ियां,
 ग्रामीणों ने बस्सी तहसील मुख्यालय पर दमकल गाड़ी की मांग की

मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज

बस्सी मे खानिया बस्ती में गुरुवार को एक बाड़े में आग लगने के बाद करीब 3 घंटे बाद दमकल की गाड़ियां पहूंची, इससे लोगों में आक्रोश देखा गया। जानकारी के अनुसार बस्सी कस्बे की खानिया बस्ती में गुरुवार को देवीलाल बैरवा के बाडे में आग लग गई।
 सूचना देने के बावजूद दमकल की गाड़ियां करीब 3 घंटे बाद मौके पर पहुंची।
 आग में 3 बकरियां और एक युवक झुलस गया। किसान देवीलाल बैरवा के बाड़े में रखा पशुओं का चारा और खांखला भी जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए पानी के टैंकर से आग बुझाई । 
 दमकल के देरी से पहुंचने के कारण लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा गया। 
ग्रामीणों द्वारा काफी फोन लगाने के बाद आग लगने से करीब 3 घंटे बाद नगर परिषद चित्तौड़गढ़ व हिंदुस्तान जिक की दो दमकल गाडी पहुंची,
 तब तक बाड़े में रखा चारा और खाखला पूरी तरह जल चुका था ।
 बाड़े में लगी आग इतनी तेज थी कि वहां पर तीन बकरियां और उनको बचाने गया युवक भी झुलस गया।
गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
 बस्सी ग्राम पंचायत चित्तौड़गढ़ जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है और बस्सी तहसील क्षेत्र के आसपास काफी गांव होने और बस्सी सेंचुरी भी काफी लंबे क्षैत्र में फैली होने के बावजूद बस्सी तहसील मुख्यालय पर अग्निशमन सेवा का कोई सुनिश्चित प्रबंध नहीं है।
 क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण आए दिन आग लगने की घटनाएं हो रही है जिसके लिए दमकल को बाहर से मंगवाना पड़ता है।
 दमकल गाड़ी की सुविधा बस्सी तहसील मुख्यालय पर ही होने पर लोगों को आग से होने वाले नुकसान से काफी हद तक राहत मिलेगी । साथ ही आग पर भी जल्दी काबू पाया जा सकेगा। 

ग्रामीणों ने मांग की है कि बस्सी तहसील मुख्यालय पर अग्निशमन सेवा का प्रबंध होना जरूरी है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article