-->
राजनीतिक द्वेषता का शिकार 40 वर्ष पुराना निर्माण, तोड़ा, सियासत के नाम पर निभाई द्वेषता

राजनीतिक द्वेषता का शिकार 40 वर्ष पुराना निर्माण, तोड़ा, सियासत के नाम पर निभाई द्वेषता

राजनीतिक द्वेषता का शिकार 40 वर्ष पुराना निर्माण
सियासत के नाम पर निभाई द्वेषता 
किया ध्वस्त, पंचायत प्रशासन ने की कार्रवाई
पक्के निर्माण को गिराया, द्वेषता पूर्ण कार्रवाई


चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बे में बहुचर्चित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के बाहर 40 वर्ष पुराने पक्के निर्माण ग्राम पंचायत प्रशासन ने द्वेषतापूर्ण कार्रवाई करते हुए पक्के निर्माण और अन्दर बने पानी के टेंक को जेसीबी की के द्वारा तोड़ा गया ।

आपको बता दें कि बस्सी कस्बे में स्थित 5 फिट का निर्माण करीब 40 वर्ष पुराना हैं जिसकी 270 की रशीद ग्राम पंचायत द्वारा पीड़ित के पिता को दी गई।
जिस पर 40 वर्षों से उपयोग उपभोग कर रहें हैं

इसके बावजूद ग्राम पंचायत प्रशासन ने निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की।
जबकि आपको बता दें कि बहुचर्चित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आपातकालीन गेट का निर्माण बाद में किया गया ।
जबकि पक्का निर्माण पहले किया गया था ।
लेकिन तथाकथित द्वेषता रखने वाले पत्रकार ने बार बार न्यूज़ बनाकर सार्वजनिक रूप से प्रकाशित कर इस को अनावश्यक रूप से अतिक्रमण का नाम दिया।

जिसपर द्वेषता रखते हुए ग्राम पंचायत प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

गौरतलब रहें कि यह मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन हैं।

कार्रवाई के दौरान बस्सी तहसीलदार विपिन चौधरी, बस्सी थानाधिकारी गणपत सिंह, बस्सी गिरदावर, पटवारी किशन लाल, ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण, सहायक सचिव देवेंद्र सिंह, वार्ड पंच शीतल नामधरानी, किशन जागेटिया, प्रमोद कोठारी, रामस्वरूप पुरोहित, आदि कस्बें वासी, अधिकारीगण एवं पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article