राजपूत समाज की महिला पदाधिकारी द्वारा गौमाता के लिए विभिन्न स्थानों पर पानी की टंकीया स्थापित की!
बुधवार, 25 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजपूत समाज की महिला पदाधिकारीयो ने भीषण गर्मी में गौमाता के लिए पानी की व्यवस्था हेतु विभिन्न स्थानों पर टंकीया स्थापित की गई! अखिल भारतिय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के भीलवाड़ा जिला महिला प्रवक्ता महक सिंह तोमर ने बताया कि तेज गर्मी के चलते जिलाध्यक्ष माया कंवर राठौड ,संरक्षक शीलू शेखावत ,महामंत्री मंजु राजावत प्रवक्ता महक सिंह तोमर अनुराधा सहित क्षत्राणियो ने जगह जगह पानी कि टंकियां रखवाई गई । जिससे गौमाताओं कि प्यास बुझाई जा सके ।