-->
रक्तदान शिविर जनचेतना अभियान के लिए गुलाबपुरा पहुंचे मंजीत पाल सिंह सांवराद का हुआ भव्य स्वागत!

रक्तदान शिविर जनचेतना अभियान के लिए गुलाबपुरा पहुंचे मंजीत पाल सिंह सांवराद का हुआ भव्य स्वागत!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
स्व.आनंदपालसिंह चौहान सांवराद के भाई मंजीतपाल सिंह चौहान सांवराद का मेवाड़ के प्रवेश द्वार गुलाबपुरा में पहुंचने पर रावणा राजपूत समाज एवं सर्व समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया ! 
विजयनगर के रास्ते से गुलाबपुरा पहुंचने पर मंजीतपाल सिंह ने सर्वप्रथम गणेश मंदिर पर दर्शन किए तत्पश्चात महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं
जोशीले कार्यकर्ताओं ने मंजीतपाल सिंह को कंधे पर बिठाकर मंच तक लेकर पहुंचे! 
कार्यकर्ता बंधुओं द्वारा 25 किलो की माला,तलवार भेंटकर  एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया
महिला शक्ति एडवोकेट रेखा कंवर चौहान एवं रेखा कंवर सोलंकी द्धारा महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंट की गई! 
क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ के तत्वाधान में क्षत्रिय समाज ने भी स्वागत किया,रावणा राजपूत समाज बदनोर मंडल आसींद मंडल हुरड़ा मंडल ने भी स्वागत किया! 
मंजीतपाल सिंह ने संबोधित करते हुए सभी सर्व समाज के बंधुओं से आग्रह किया कि स्वर्गीय है भाई साहब आनंदपाल सिंह जी की पांचवी पुण्यतिथि के उपलक्ष में आगामी 24 जून से 24 जुलाई तक पूरे प्रदेश एवं देश में होने वाले ऐतिहासिक रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेवे एवं सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ रक्तदान शिविर के शुभारंभ स्थल सांवराद पहुंचने का भी आग्रह किया
स्व.आनंदपाल सिंह सांवराद के  परम मित्र बलवीर जाट बानूड़ा की पुण्यतिथि पर उनके गांव में 24 जुलाई अंतिम रक्तदान शिविर के रूप में होगा
मंच संचालन विजयसिंह पंवार ने किया
मंजीतपाल सिंह ने मेवाड़ की वीर  भूमि को नमन करते हुए सभी आयोजन कर्ताओं का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया! 
इस दौरान अजमेर जिलाध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़,पाली जिला अध्यक्ष मूलसिंह गहलोत,रक्तदान शिविर के प्रदेश संयोजक पहाड़सिंह कुंडल,राष्ट्रीय प्रवक्ता रतन सिंह राणावत, गोपाल सिंह कानावत कोठाज सरपंच, हरिकिशन सिंह कानावत, अमर सिंह हाथोज,सुरेंद्रसिंह पंवार, समुंदर सिंह सोलंकी,संजयसिंह चौहान,मुकेश सिंह खींची,पार्षद महेंद्रसिंह चुंडावत,अरविंद सिंह खींची, जैतगढ़  सरपंच महावीर सिंह सिसोदिया, मनोजसिंह सिसोदिया, चंदन सिंह राणावत कल्याण सिंह सांखला कैलाश सिंह भंडारी महेंद्र सिंह राठौड़ जय सिंह राठौड़ तेजेंद्र सिंह खंगारोत राजवीर सिंह भोजरास कमलेंद्र सिंह बड़ला, गणेश सिंह सांखला सहित सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु मौजूद थे! 
सभी सर्व समाज के लोग सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ भीलवाड़ा में आयोजित रक्तदान  जनचेतना सभा के लिए गुलाबपुरा के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंजीतपाल सिंह के काफिले के साथ प्रस्थान किया! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article