छात्र नेता व पूर्व छात्रा के जन्मोत्सव पर पौधारोपण
सोमवार, 16 मई 2022
छात्र नेता व पूर्व छात्रा के जन्मोत्सव पर पौधारोपण
मेवाड़ न्युज बस्सी से रतन हंसराज
बस्सी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय की पूर्व छात्रा एवं छात्र नेता अल्पना माहेश्वरी के जन्मोत्सव पर पौधारोपण किया गया।
विद्यालय के वृक्षारोपण प्रभारी राजकुमार तोलंबिया ने बताया की वाणिज्य संकाय की छात्रा के जन्मोत्सव पर पूर्व उप प्रधान सी.पी. नाम धरानी, भामाशाह नंद किशोर कोठारी, पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी निर्मला शर्मा, एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष जगदीश भांड, कैलाश चंद्र नामधरानी की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर लादू सिंह चौहान ,सिमरन साहू, शिखा ओझा, सोनल ओझा, शिवानी डाड, राहुल कुमावत आदि उपस्थित थे।
गौरतलब रहे कि जन्मोत्सव पर पौधे लगाने की परंपरा के के चलते विद्यालय में अब तक 400 से अधिक पौधे हो चुके हैं, और सभी जीवित हैं।