विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी व कैबिनेट मंत्री अंजना एवं कटारिया से कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की!
बुधवार, 18 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना एवं लालचंद कटारिया का जयपुर जाते समय स्थानीय कार्यकर्त्ताओ ने स्वागत किया ।
इस दौरान मांडलगढ़ प्रधान सतीश पारीक, अपर लोक अभियोजक कमल जीनगर, पूर्व पार्षद शरीफ मोहमद गौरी,अधिवक्ता राजेश पारीक, विनोद पुरोहित, मोहमद युनुस डायर इत्यादि मौजूद थे।
वही मांडलगढ़ प्रधान सतीश पारीक का गुलाबपुरा पहुचने पर कार्यकर्ताओ ने साफा व मालाऐ पहनाकर स्वागत किया!