वटवृक्ष व पीपल के विवाह कार्यक्रम के बाद दोनों का रेलवे स्टेशन के पास संतों के सानिध्य में पौधारोपण किया गया!
मंगलवार, 24 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सब्जी मंडी स्थित श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में बरगद (वटवृक्ष) एवं पीपल का विवाह कार्यक्रम पिछले दिनों सम्पन्न हुआ था उन्हें विवाह की पूर्णाहुति के बाद मंगलवार को संत महात्माओं के सानिध्य में रुपाहेली रोड़ रेलवे स्टेशन के पास दोनों का पौधारोपण किया गया।
इस दौरान अयोध्या त्यागी अखाड़ा के महंत राम प्रिय त्यागी जी महाराज वह मथुरा त्यागी अखाड़ा के महंत रामरक्षा दास जी महाराज, मंदिर महंत पवन दास वैष्णव, बालाजी महिला मंडल पदाधिकारी सहित अन्य संत महात्मा मौजूद थे।