खारीतट शमशान घाट पर टीन सेट हुआ जर्र जर्र अवस्था में हादसे को न्यौता दे रहे हैं!
मंगलवार, 24 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय खारीनदी तट स्थित शमशान घाट पर टीन सेट क्षतिग्रस्त जर्रजर्र हो जाने से कभी भी हादसा हो सकता है! शव का अन्तिम संस्कार के लिए एक ही टीन सेट है जो लोहे के चद्दर से बने हुए हैं , काफी क्षतिग्रस्त व टुकड़े टुट, टुट कर हवा से गिर रहें हैं जो ध्यान नही रखने पर लोगों पर गिर सकते हैं! अंतिम यात्रा में शामिल लोगों का कहना है, पालिका प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर शीघ्र नये टीन सेट लगाने की मांग की गई! वही पालिका चेयरमैन सुमित काल्या से बात करने पर बताया कि पुराने टीन सेट को हटाकर शीघ्र ही नये बडे़ टीन सेट का निर्माण किया जायेगा, इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं!