#cookieChoiceInfo { display: none !important; } --> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर छात्रों को डाॅ. मीणा ने तम्बाकू से होने वाली बीमारीयों के बारे में बताया!

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर छात्रों को डाॅ. मीणा ने तम्बाकू से होने वाली बीमारीयों के बारे में बताया!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री  गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय  में चल रहे समाज सेवा शिविर के तहत मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल के नेतृत्व में एवं डॉ हेमलता मीणा आयुर्वेदिक चिकित्सक के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम हुआ ! डॉक्टर हेमलता मीणा ने तंबाकू से एवं तंबाकू युक्त सामग्री से होने वाले नुकसान के बारे में सभी छात्र छात्राओं को बताया और तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराया एवं उनके परिवार वालों को भी इस तंबाकू से एवं तंबाकू युक्त सामग्री से दूर रहने के लिए प्रेरणा दी डॉक्टर हेमलता मीणा द्वारा सभी छात्र छात्राओं को तंबाकू निषेध की शपथ दिलवाई गई कि जीवन में कभी भी तंबाकू युक्त सामग्री का सेवन नहीं करेंगे समाज सेवा शिविर में अनुपयोगी से उपयोगी सामग्री बच्चों द्वारा बनाई गई उसी का भी मुख्य अतिथि ने अवलोकन किया शिविर प्रभारी लाल साहब सिंह  ने अतिथियों का स्वागत किया एवं समाज सेवा शिविर के प्रतिवेदन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में अरविंद लड्ढा, मुकेश सेन ,देव पाल शर्मा मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article