-->

Deal today
2100 सालिगराम भगवान के शाहपुरा श्री हनुमान जी मंदिर पदारावणी पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित!

2100 सालिगराम भगवान के शाहपुरा श्री हनुमान जी मंदिर पदारावणी पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शाहपुरा फुलिया गेट श्री हनुमान जी मंदिर पर संगीतमय रामायण पाठ का आयोजन किया गया! अजमेर गुलाबबाडी से शाहपुरा श्री हनुमान जी मंदिर पर 2100 सालिगराम पिण्ड के पदारावणी पर संगीतमय रामायण पाठ एवं हृवन का आयोजन किया गया! आयोजक चंदा देवी, रामस्वरूप वैष्णव ठेकेदार किशनगढ़ ने बताया कि 2100 सालिगराम भगवान का आगे दक्षिणी भारत में विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे! उक्त कार्यक्रम में अजमेर महासभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव, वैष्णव मार्तण्ड पत्रिका के सम्पादक सत्यनारायण वैष्णव, पूर्व सम्पादक हर नारायण वैष्णव अजमेर सहित वैष्णव बैरागी सेवा समिति बिजयनगर, गुलाबपुरा, किशनगढ़, केकडी, धनेश्वर धाम, अजमेर, नसीराबाद, बिजौलिया, जयपुर, भीलवाड़ा, डिग्गी मालपुरा, समितियों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, पत्रकारगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन ने भाग लिया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article