श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक चिकित्सालय में 80 रोगीयों की जांच कर दवाई दी गई!
मंगलवार, 14 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय
श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति मे आयोजित विशाल मिर्गी रोग निवारण शिविर में 80 रोगीयों की जांच एवं दवाई वितरण की गयी! शिविर का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ,पार्षद रामदेव खारोल, लाभाथीं परिवार माणक पीपाड़ा किशनगढ़, बादल चंद महावीर मेहता पीसांगन/सिरकाली द्वारा नवकार महामंत्र के जाप से किया गया !
इससे पूर्व मिर्गी रोगियों को सामूहिक प्राणायाम,योगा कराया गया, साथ ही सकारात्मक विकास हेतु चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
शिविर में नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने हॉस्पिटल में दी जा रही सेवाओ की सराहना करते हुए हॉस्पिटल में सरकार व स्वय की और से भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
शिविर में प्रमुख समाज सेवी किशनगढ़ निवासी माणक चंद पीपाड़ा का अभिनंदन करते हुए माल्यार्पण कर
शाल ओढ़ाया गया एवमअभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया,
मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी
आभार प्रदर्शन कार्याध्यक्ष मूलचंद नाबेड़ा द्वारा किया गया।
संस्था के प्रचार मंत्री अमित लोढ़ा ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर राजेंद्र चंडक द्वारा शिविर में 80 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई।
शिविर में दिलीप मेहता,ज्ञान कोठारी,महावीर कोठारी,प्रेम पाडलेचा ,रत्न लाल चोरडिया,सुरेश लोढ़ा,सुशील चौधरी, शिव सिंह राठौड़,प्रह्लाद राठी,आलोक चोरडिया,निहाल भटेवड़ा ,इंदर टेलर,मेहता, राज कुमार जैन,मदन लाल लोढ़ा, के डी मिश्रा,मदन लाल रांका
सहित लोगो ने सेवाएं प्रदान की
शिविर का संचालन अनिल चौधरी ने किया!