-->
भाजपाईयों ने मेवाड़ शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया!

भाजपाईयों ने मेवाड़ शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों द्वारा,भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर के सानिध्य में, मेवाड़ की आन बान शान , मेवाड़ शिरोमणि  महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई! भाजपा प्रदेश कार्य बैठक समिति सदस्य व नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर के सानिध्य में, बस स्टैंड स्थित  महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल स्मारक पर ,माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।  

भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने कहा की ,जीवन पर्यंत महाराणा प्रताप अपनी मातृभूमि मेवाड़ की रक्षा का ध्येय लिए, संघर्षरत रहे जंगलों में रहकर घास की रोटी खाना स्वीकार किया । पर आक्रांताओ की अधीनता स्वीकार नहीं की। जब महाराणा प्रताप 81 किलो वजनी भाला,72किलो वजनी कवच , उनके भाला कवच ढाल और साथ में दो तलवारों का वजन मिलाकर 208 किलो के साथ रण क्षेत्र में उतरते थे। तो आक्रांताओ की रूह तक कांप जाती थी।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रकोष्ठ ,सभी पदाधिकारी गण , पार्षदगण सहित  नागरिक गण मौजूद  थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article