राष्ट्र रक्षा के लिए अहीर रेजिमेंट का गठन जरूरी:यादव
सोमवार, 6 जून 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्च के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमवीर चक्र से सम्मानित योगेंद्र यादव संयुक्त मोर्चा की टीम के साथ तिलस्वां पहुंचे।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यादव ने कहा कि देश की आजादी की पहली क्रांति 1857 और पहले दूसरे विश्वयुद्ध ,1962,1965,1971 व 1999 के कारगिल युद्ध समेत सर्जिकल स्ट्राइक व आतंकी हमलों समेत अनेक लड़ाइयों में अहीरों ने शौर्य और वीरता दिखाते हुए बलिदान दिए हैं।उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा के लिए भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन राष्ट्र की आवश्यकता है।तिलस्वां और आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में आए अहीर समाज के लोगों ने योगेंद्र यादव को इस मुहिम में साथ देने का भरोसा दिलाया।साथ ही योगेंद्र यादव, सूबेदार राव मनजीत सिंह यादव, मनोज यादव व सावलराम यादव का अभिनंदन किया गया।