बिजौलियां को शटल रेलवे लाइन द्वारा ऊपरमाल स्टेशन से जोड़ने की मांग
शनिवार, 11 जून 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन सौंप कर ऊपरमाल स्टेशन को शटल रेलवे लाइन द्वारा बिजौलियां से जोड़ने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध मेनाल वाटर फॉल,12 वीं शताब्दी में निर्मित मन्दाकिनी महादेव मंदिर और पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र जैसे ऐतिहासिक-धार्मिक स्थल हैं।जहां देश भर से हजारों श्रद्धालु और सैलानी पहुंचते हैं।साथ ही सेंड स्टोन खनन क्षेत्र होने से यहां का पत्थर विदेशों में निर्यात किया जाता हैं।जिससे भारत सरकार को विदेशी मुद्रा की प्राप्ति होती हैं।यहां के किसान कोटा और नीमच समेत बड़ी मंडियों में अपनी उपज को बेचने जाते हैं।बड़ी संख्या में क्षेत्र के छात्र देश भर के शहरों में अध्ययनरत हैं।जिनको रेलवे लाइन के अभाव में आवागमन में दिक्कतें होती हैं और समय व धन का अपव्यय होता हैं।वहीं व्यापारियों और किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं और व्यापार भी व्यापक स्तर पर नहीं कर पाते हैं।अगर बिजौलियां को शटल रेलवे लाइन द्वारा ऊपरमाल स्टेशन से जोड़ दिया जाए तो यहां छोटे -बड़े कारखाने लगने से रोजगार बढ़ने की सम्भावनाएँ भी हैं।ज्ञापन देने के दौरान ब्लॉक महासचिव अनिल टाक, ब्लॉक उपाध्यक्ष कमलेश सेन, पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश सांखला, ब्लॉक सचिव सुधीर कोतवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय चौहान व ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष मयंक जैन मौजूद रहे