महेश मय हुई बस्सी, महेश नवमी महोत्सव पर शोभायात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता संकिर्तन एवं विविध आयोजन धूमधाम से सम्पन्न
गुरुवार, 9 जून 2022
महेश मय हुई बस्सी 
                            
  
धूमधाम से मनाया गया महेश नवमी महोत्सव 
बस्सी कस्बें में माहेश्वरी समाज के उत्पति दिवस महेश नवमी महोत्सव  धूमधाम से मनाया गया 
माहेश्वरी युवा संगठन के सांस्कृतिक मंत्री आशीष नुवाल ने बताया की महेश नवमी के उपलक्ष्य में क्रिकेट, बालीबाल सहित कई  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
 मंगलवार को महेश भवन पर सहकीर्तन किया गया
 माहेश्वरी समाज के उत्पति दिवस पर बुधवार  प्रातः शिव सागर स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में अभिषेक किया गया ।
उसके पश्चात सुबह 8 बजे बड़े मंदिर से भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा शुरू हुई ।
जिसमे बड़ी संख्या में समाज जन  डीजे के भजनों पर नाचते गाते हुए चले ।
कस्बे के मुख्य मार्गो में शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया 
शोभायात्रा का समापन समाज के पंचायत भवन में हुआ 
जहा भगवान महेश की महाआरती कर प्रशाद वितरण किया गया
 उसके बाद विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के लोगो को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया ।




 
   
 !doctype>
   
!doctype>


