-->
हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट में समर्पण राशि दी!

हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट में समर्पण राशि दी!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने राजपूत समाज द्वारा राजपूत सामाजिक सेवा कार्यों हेतु संचालित अखिल भारतीय क्षत्रिय   महासभा ट्रस्ट में राजपूत समाज हित में किए जा रहे कार्यों के लिए ₹51000 की राशि समर्पण की । प्रधान राठौड़ ने क्षेत्र में ट्रस्ट द्वारा राजपूत समाज के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए आम राजपूत समाज को संगठित होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों, रूढ़ीवादी परंपराओं, नशा त्यागने, लैंगिक समानता रखने सहित अपने नौनिहालों को संस्कारित शिक्षा दिलवाने के लिए अपील की। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट भीलवाड़ा  जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ जामोला ने प्रधान राठौड़ का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए बताया कि ट्रस्ट सेवाभावी वरिष्ठ सरदारों के सहयोग एवं मार्गदर्शन में ही समाज की सेवा के लिए अग्रसर रहेने व  सहयोग की भावना से ट्रस्ट में नई ऊर्जा का संचार होने की बात बताते हुए सामाजिक व्यक्तियों से राजपूत छात्रावास के लिए आर्थिक सहयोग देने का आह्वान किया। 
महेंद्र सिंह जामोला ने बताया कि जल्दी छात्रावास का निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा! इस दौरान
ट्रस्ट के जिला सह संगठन मंत्री व तहसील अध्यक्ष मंगल सिंह राणावत रासेड ,गोपाल सिंह गुलाबपुरा , केसर सिंह सथाना, महावीर सिंह खारी का लांबा, मान सिंह शेखावत, नरेन्द्र सिंह ,अमर सिंह, बलवीर सिंह, आदि मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article