-->

Deal today
विद्मा भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्मा मंदिर का हुआ शुभारंभ!

विद्मा भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्मा मंदिर का हुआ शुभारंभ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर, गुलाबपुरा का भव्य शुभारंभ संत शिरोमणी 1008 श्री श्री रामकृष्णदास त्यागी जी महाराज (विहिप के मार्गदर्शक मंडल सदस्य ) द्वारा गुरुवार दिनांक 30 जून 2022 (गुप्त नवरात्रि स्थापना )को किया गया ।
कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय परिसर में परमानन्द शर्मा (प्रान्त सम्पर्क प्रमुख संस्कृत भारती )व पंडित रेवती रमण पारीक( संग्रामगढ़) द्वारा वैदिक रीति से यज्ञ करवाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ माता सरस्वती  के पूजन व वंदना द्वारा हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कृष्णगोपाल कुमावत ( प्रांतीय सचिव,विद्या भारती,चित्तौड़ प्रान्त ) ने नवीन शिक्षा नीति की विशेषता बताते हुए विद्या भारती के विद्यालयों द्वारा देशभक्त सुसंस्कारित  नागरिक निर्मित होना बताया ।
40 देशों में विद्या भारती के पूर्व छात्रों की सक्रियता हैं ।
श्री रामकृष्ण त्यागी जी ने वर्तमान परिस्थितियों में राष्ट्रीय विचारों पर आधारित शिक्षण व्यवस्था होने की महत्ता बताई ।
डॉ प्रणव शर्मा, शोध वैज्ञानिक (पूर्व छात्र ) ने अपने अनुभव साझा करते हुए अपनी सफलता का श्रेय विद्या भारती को दिया ।
समाज सेवी लवकुमार महेश्वरी ने हर समय विद्यालय के सहयोग का विश्वास दिलाया ।
जिला सचिव देवराज सिंह ने बताया कि शताब्दी वर्ष में प्रत्येक उपखण्ड तक विद्यालय की स्थापना लक्ष्य लिया हैं जिसके तहत इस वर्ष गुलाबपुरा में योजना हुई ।
कार्यक्रम का संचालन विद्या भारती समिति गुलाबपुरा, अध्यक्ष किशोर राजपाल द्वारा व आभार प्रदर्शन मदन लाल चन्देल माननीय जिला संघचालक आसींद द्वारा किया गया ।
 आदर्श विद्या मंदिर के संचालन हेतु श्री श्री 1008 रामकृष्ण त्यागी जी महाराज ने 5100 रुपये ,अरुण शर्मा ( संस्कार भारती )द्वारा  1लाख , नरेंद्र कैलानि खण्ड संघचालक द्वारा  51 हजार , लव कुमार माहेश्वरी द्वारा 51 हजार , मनफूल चौधरी नवग्रह आश्रम द्वारा प्रोजेक्टर , श्रीमती मंजूदेवी लड्डा द्वारा 32 इंच की एल ईडी , प्रणव शर्मा द्वारा  कंप्यूटर , बलवीर जी मेवाड़ा वार्ड पार्षद द्वरा 21000 रुपये ,गणेश देवासी पंचायत समिति सदस्य द्वारा 21 हजार प्रिंटर हेतु , रामेश्वरदीप छापरवाल द्वारा 21 हजार , राकेश कुमार शर्मा ब्रांच मैनेजर icici द्वारा 13013 , महावीर सिंह जी,ठिकाना रूपाहेली द्वारा 11 हजार , सुधीर शर्मा द्वारा 11  हजार , शिवनाथ सिंह एडवोकेट द्वारा 11 हजार , दिनेश राठी हिन्दू रक्षा समिति अध्यक्ष द्वारा 11 हजार , प्रदीप वर्मा मारुति गेस एजेंसी द्वारा 11000 ,महावीर सोनी प्रांतीय पदाधिकारी द्वारा 11 हजार , पुरुषोत्तम नुवाल द्वारा 11 हजार व एडवोकेट विजय प्रकाश शर्मा द्वारा घुमन्तु परिवार के 2 छात्रों के सभी व्यय वहन करने की घोषणा की गयी।
प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने सभी समर्पणकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article