--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
माहेश्वरी युवा संगठन की क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, महेश नवमी के पावन अवसर पर होंगे विविध आयोजन

माहेश्वरी युवा संगठन की क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, महेश नवमी के पावन अवसर पर होंगे विविध आयोजन

माहेश्वरी युवा संगठन की क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

महेश नवमी के पावन अवसर पर होंगे विविध आयोजन

मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज

चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी कस्बें में माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज आज से किया जा रहा हैं।
विविध आयोजनों की श्रृंखला में बस्सी कस्बे में माहेश्वरी समाज की ओर से महेश जयंती 8 जून को मनाई जाएगी।
 जिसे लेकर माहेश्वरी पंचायत भवन में माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रामनिवास सोनी की अध्यक्षता में माहेश्वरी समाज और युवा संगठन की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में महामंत्री बनवारी आगाल ने बताया कि रामनिवास सोनी की अध्यक्षता में सभी के सुझावों पर विचार-विमर्श एवं विस्तृत चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।
 साथ ही विभिन्न समितियों और प्रभारियों का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया।

इस संदर्भ में माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता से महेश नवमी के कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।

क्रिकेट प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन 26 मई तक रखा गया।
प्रतियोगिता में 8 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है,
जिसमें बस्सी से 4 टीमें, शम्भुपुरा से 1 , एवं 3 टीमें चित्तौड़गढ़ से भाग लेंगी।

प्रतियोगिता का आयोजन बस्सी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में रखा गया है।

साथ ही 7 जून की पूर्व संध्या पर सामूहिक संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

वहीं 8 जून प्रातः 6:00 बजे भगवान महेश का अभिषेक, 8:00 बजे शोभा यात्रा, 11:00 बजे पारितोषिक वितरण 12:00 बजे भोजन व्यवस्था दोपहर 1:00 बजे से 6:30 तक बच्चो की खेल प्रतियोगिताएं और रात्रि 8:00 बजे भोजन के साथ महेश नवमी कार्यक्रमों का समापन होगा।

 इस दौरान माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष विकास गट्टानी, कैलाश चेचाणी, सत्यनारायण सोनी, संदीप सोमाणी, रामचंद्र कोठारी, सुनील सोमाणी, अशोक मूंदड़ा, कैलाश नामधराणी, गौरव मूंदड़ा, सत्यनारायण चेचाणी, सुनील चेचाणी, कौशल सोनी, महावीर नामधरानी, सुरेश कोठारी आदि समाज बन्धु उपस्थित रहे।




Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article