गायत्री महायज्ञ से पूर्व निकाला मशाल जुलूस
सोमवार, 6 जून 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के पूर्व सोमवार रात्रि को गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बे में मशाल जुलूस निकाला गया।गायत्री शक्तिपीठ से प्रारंभ हो कर मशाल जुलूस कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः शक्तिपीठ पहुंचा।मशाल जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहेविभिन्न जयघोषों के माध्यम से नशा मुक्ति,कुरीतियों को छोड़ने,महिला जागृति के साथ ही कस्बेवासियों को मंगलवार को निकलने वाली भव्य कलशयात्रा और गायत्री महायज्ञ में भाग लेने के लिए भाव भरा आमंत्रण भी दिया गया।इस दौरान कस्बे समेत ऊपरमाल क्षेत्र व बाहर से आए गायत्री परिवार के परिजन मौजूद रहे।विदित है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन छोटे खेल मैदान पर होगा।मंगलवार को मंदाकिनी महादेव से निकलने वाली कलशयात्रा में 1100 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शरीक होगी।महायज्ञ की पूर्णाहुति 10 जून को होगी।