#cookieChoiceInfo { display: none !important; } --> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
गुलाबपुरा विद्या भारती समिति के अध्यक्ष बने राजपाल!

गुलाबपुरा विद्या भारती समिति के अध्यक्ष बने राजपाल!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विद्या भारती गुलाबपुरा समिति की बैठक सोमवार को आदर्श विद्या मंदिर मयूर कॉलोनी में आयोजित हुई ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्या भारती के सह मंत्री डॉ सन्तोषनन्द  ने बताया कि  विद्या भारती की शिशु वाटिका व भरतीय संस्कृति के पाठ्यक्रम  का विषय केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा अपनाया गया । सन्तोष आनन्द  ने सुखद घोषणा कि देश में 28402 वा विद्यालय गुलाबपुरा में खुलेगा ।
विद्या भारती समिति गुलाबपुरा के अध्यक्ष पद पर शिक्षाविद किशोर राजपाल , उपाध्यक्ष रामेश्वरदीप छापरवाल , कोषाध्यक्ष गोपाल लाल राजपुरोहित , 
सचिव गोविंदराम लौहार व सदस्य महावीर प्रसाद सोनी ,  श्रीमती सुशीला शर्मा ,  गोपाल लाल भील , अमित आत्रेय , बंशीलाल शर्मा को नियुक्त किया ।
अध्यक्ष किशोर  राजपाल ने गुलाबपुरा का हिंदी माध्यम का सर्वश्रेष्ठ  विद्यालय करने का विश्वास दिलाया ।
जिला सचिव ने नवीन कार्यकारणी  को बधाई दी ।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव देवराज सिंह ने किया ।
समिति की बैठक में गुलाबपुरा खण्ड संघचालक नरेंद्र कैलानी , संस्कार भारती के अखिल भारतीय संगीत विद्या प्रमुख अरुण कुमार ,
महावीर सोनी , कृष्णपाल सिंह , गोपाल लाल भील , रामेश्वरदीप छापरवाल , बंशीलाल शर्मा ,अमित आत्रेय , कमल शर्मा , परमानन्द , रामप्रसाद शर्मा , सुशीला दीदी सहित मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article