नेशनल इनलाइन स्केटिंग प्रतियोगिता में जीते चार स्वर्ण पदक
सोमवार, 20 जून 2022
काव्यराज ने राष्ट्रीय स्तर पर इनलाइन स्केटिंग प्रतियोगिता में जीते चार स्वर्ण पदक
गुजरात के जामनगर में आर्सेक एशिया द्वारा राष्ट्र स्तरीय स्केटिंग टूर्नामेंट का आयोजन 18 एवं 19 जून को किया गया ।
इस प्रतियोगिता में श्री राम स्केटिंग क्लब के खिलाड़ी काव्यराज सिंह ने अंडर 14 इनलाइन एवं अंशुल दिया ने अंडर 14 स्क्वेड प्रतियोगिता में भाग लिया इस टूर्नामेंट में भारत के महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक सहित कई राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता में श्री राम स्केटिंग क्लब निंबाहेड़ा के कोच निर्मल सोनी के सानिध्य में खिलाड़ी काव्याराज सिंह ने इनलाइन
1000 मीटर रींक रेस में स्वर्ण
500 मीटर रींक रेस में स्वर्ण
1500 मीटर रोड़ रेस में स्वर्ण
400 मीटर रिले रेस में स्वर्ण जीतकर पदक हासिल किए।
वही क्लब के अन्य खिलाड़ी अंशुल दिया ने स्क्वाड में
1000 मीटर रींक रेस में कांस्य
500 मीटर रींक रेस में कांस्य
1500 मीटर रोड़ रेस में कांस्य
400 मीटर रिले रेस में स्वर्ण जीता
तथा चार प्रतियोगिताओं में भाग लेकर एक स्वर्ण एवं तीन कांस्य पदक जीतकर चित्तौड़गढ़ व राजस्थान नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
अब दोनो खिलाड़ी थाईलैंड में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।