पालिका चेयरमैन काल्या ने आवेदकों को पट्टे वितरित किये!
मंगलवार, 28 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने पालिका कार्यालय में आवेदकों को पट्टे वितरण किए गए! आवेदकों ने पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व नगरपालिका बोर्ड का धन्यवाद ज्ञापित किया। पालिका चेयरमैन काल्या ने बताया ने राज्य सरकार द्वारा कम शुल्क में पट्टे वितरण कार्यक्रम चालू होने के बाद जनता अपने पट्टे बनवा रही है । इन फाइलों में ऐसी बहुत सी फाइले है जो पिछले 10 साल से लगी हुई है 10 साल पुरानी फाइलों का निवारण अब हो रहा है क्योंकि जो मोटी लागत लगती थी पट्टो की वह लोग देने में सक्षम नहीं थे। फाइल लगाकर नगरपालिका के चक्कर लगाने का काम किया करते थे। नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निवारण इसी तरह होता रहेगा लोगों के पट्टे बनते रहेंगे और लोगों को पट्टे मिलते रहेंगे है। इस दौरान पालिका वार्ड पार्षद रामदेव खारोल, गुड्डू भाई ,अफजल भाई ,अविनाश मेवाड़ा, सहित मौजूद थे।
!doctype>


