आखिर वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी , हुरडा रोड नाला निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास !
सोमवार, 20 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा रोड पर शहर से जाने वाले पानी जमाव की वर्षों पुराने समस्या के समाधान हेतु नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया! डिस्टिक मिनिरल फंड द्वारा स्वीकृत हुरड़ा स्वागत द्वार से बरेली तालाब की नहर होते हुए खारी नदी तक नाला निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम
हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, एसडीएम विकास मोहन भाटी, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, हुरडा सरपंच शायरी देवी जाट, के आतिथ्य में विधि-विधान द्वारा मंत्रोचार के साथ किया गया। कार्यक्रम में भारती कंस्ट्रक्शन के पदाधिकारी राम सहाय शर्मा, दीनदयाल शर्मा, इंजीनियर प्रतीक शर्मा ,लोकेश मीणा ने सभी जनप्रतिनिधियों का माला एवं सिरोपाव बंधवा कर स्वागत अभिनंदन किया । प्रधान राठौड़ ने वर्षों से व्याप्त इस आमजन की समस्या के स्थाई समाधान के लिए किसान केसरी राजस्व मंत्री रामलाल जाट, पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या , सहित क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों ने विकास कार्य में अहम योगदान के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए बताया कि क्षेत्र में आपसी सामजस्यता पूर्ण एवं बिना किसी राजनीतिक द्वेषता पूर्ण विकास कार्य किए जाएंगे।
पूर्व सरपंच कैलाश चौधरी ,पार्षद प्रतिनिधि पुखराज चौधरी, पूर्णिमा अविनाश मेवाड़ा, लोकेंद्र सिंह राठौड़, समाजसेवी गजराज जाट, एईएन रामधन चौधरी, जेईएन दिनेश टेलर ,वरिष्ठ सहायक भंवर सिंह,सुभाष आमेटा, विनोद पुरोहित, यूनुस मोहम्मद, इत्यादि मौजूद थे! उक्त नाला निर्माण के लिए कई आन्दोलन, रोड जाम, ज्ञापन वगैरह हुरडा रोड कोलोनी वासीयो ने अपने मांग के लिए किऐ!