समाज सेवा शिविर के समापन कार्यक्रम में तहसीलदार चौधरी ने विधार्थियो को समाज सेवा के बारे में अवगत कराया!
बुधवार, 1 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय
श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल के नेतृत्व में चल रहे समाज सेवा शिविर का समापन मुख्य अतिथि शिल्पा चौधरी तहसीलदार हुरडा एवं मधुसूदन पारीक पूर्व उप प्रधान पंचायत समिति हुरडा और रशीद निर्मोही राष्ट्रीय कवि के सानिध्य में हुआ!
शिविर प्रभारी लाल साहब सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए 15 दिन चले शिविर की गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराया एवं शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शिविर की जानकारी दी
राष्ट्रीय कवि रशीद निर्मोही ने गीत के माध्यम से माता पिता की सेवा हमें करनी चाहिए और हमेशा खुश रहना एवं मुस्कुराते रहना की प्रेरणा गीत के माध्यम से दी! पूर्व उप प्रधान मधुसूदन पारीक ने विद्यालय की एवं संस्था प्रधान की प्रशंसा करते हुए बताया कि क्षेत्र में गांधी विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते और इस क्षेत्र में यदि कोई विद्यालय अपनी ऊंचाइयों पर है तो वह गांधी विद्यालय हैं इसका पूरा श्रेय संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल को जाता है मुख्य अतिथि तहसीलदार शिल्पा चौधरी ने सभी छात्र छात्राओं को समाज सेवा के बारे में अवगत कराते हुए अपने विद्यालय जीवन की घटना बताते हुए छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने की प्रेरणा दी तथा विद्यालय में आयोजित प्रार्थना की प्रशंसा करी साथ ही तहसीलदार चौधरी ने छात्र छात्राओं को शिविर में सीखे गए अनुभवों को अपने जीवन में उतारने की और अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी !
लक्षिता रुतला अभिषेक शर्मा प्रियांशु लोहारिया ने 15 दिवसीय शिविर के बारे में अपने अपने विचार प्रस्तुत करें सेजल सिसोदिया ने कार्यक्रम का संचालन किया इस दौरान भंवरलाल सांमरिया, अरविंद लड्ढा ,मुकेश सेन, कविता दाधीच सहित थे!