विद्यार्थी परिषद ने मनाया 75 वां स्थापना दिवस
शनिवार, 9 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।एबीवीपी के 75 वें स्थापना दिवस पर नगर सह मंत्री हिमांशु लक्षकार द्वारा विद्यार्थियों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई और मां भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जीवन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।छात्रों को
विद्यार्थी परिषद के कार्यों के बारे में बताया और संगठन की राष्ट्रवादी विचारधाराओं से जोड़ने का आग्रह किया। इस अवसर पर विद्यालय इकाई अध्यक्ष अंशुल धाकड़ , प्रिंस मीणा , रवि धाकड़ ,सुनील ,विनीत ,अंकुश जाटव व सिद्धार्थ जैन व विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।