बिजयनगर कन्हैया कोलोनी में श्री सोमेश्वर महादेव व परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की गई!
सोमवार, 11 जुलाई 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय कन्हैया कोलोनी सालासर फार्म हाउस के पास श्री सोमेश्वर महादेव व शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त में विविध धार्मिक आयोजन के साथ धूमधाम से की गई! पंडित चन्द्र प्रकाश आचार्य द्वारा हृवन यज्ञ सहित कार्यक्रम सम्पन्न करवाये गये! इस अवसर पर दुर्गा लाल साहू, नरेंद्र टेलर, नरेंद्र सिंह, श्याम लाल, राधेश्याम राजाराम वैष्णव, कैलाश चंद्र, ओमप्रकाश, सावर लाल, अशोक, छोटू, महावीर, दुर्गेश, पुस्कर नारायण शर्मा, संजय शास्त्री, सत्यप्रकाश, मदन गोपाल, गोतम शर्मा, मनोज कुमार, हरिप्रसाद, हर्ष दाधीच, सुभाष, अशोक पालीवाल सहित राजीव कोलोनी, कन्हैया कोलोनी, श्री नाथपुरम कोलोनी वासी मौजूद थे!