-->
पुराने अस्पताल परिसर में बरसाती पानी व गंदगी से लोग परेशान एसडीएम को ज्ञापन दिया!

पुराने अस्पताल परिसर में बरसाती पानी व गंदगी से लोग परेशान एसडीएम को ज्ञापन दिया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय वार्ड नं 17 में पुराने अस्पताल परिसर में बरसाती पानी व गंदगी की भरमार से वार्डवासीयो का जीना दुर्भर हो रहा है! उक्त समस्या को लेकर वार्ड वासीयों ने एसडीएम विकास मोहन भाटी को ज्ञापन देकर उसमें जमा पानी व गंदगी की सफाई करवाने की मांग की गई! ज्ञापन में बताया कि अस्पताल परिसर में गंदगी व पानी से बीमारीयों होने का अंदेशा व गंदगी में जीव, आवरा जानवरों का जमावड़ा रहता है! वार्ड पार्षद मीरा प्रजापति ने उक्त समस्या के समाधान हेतु पूर्व में पालिका चेयरमैन को भी लिखित मे पत्र दिया था! इस दौरान पार्षद मीरा प्रजापति, शिवकुमार, अविनाश मेवाडा, यशवंत रांका, रमेश चन्द्र, अखिल जाजू, जगदीश अशोक इत्यादि मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article