पौधारोपण कर मनाया भाजयुमो ने पूर्व मंत्री का जन्मदिन ।
शनिवार, 23 जुलाई 2022
पौधारोपण कर मनाया पूर्व मंत्री का जन्मदिन
मेवाड़ न्यूज़ @ चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा राजस्थान सरकार के पूर्व यूडीएच मंत्री श्री चंद कृपलानी का जन्मदिन युवा मोर्चा मंडल साड़ास द्वारा धौली हनुमान जी मंदिर के पास पौधारोपण कर मनाया गया ।
आईटी सेल सह प्रभारी सुरेश वैष्णव ने बताया कि शनिवार को श्री चंद कृपलानी का जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए युवा मोर्चा ने पौधे लगाकर जन्मदिन मनाया गया
इस मौके पर पूर्व सरपंच लादू लाल पंवार, धोली बुथ अध्यक्ष सुरेश शर्मा, धुंवालिया बुथ अध्यक्ष देवी सिंह राजपूत, पूर्व बूथ अध्यक्ष राम सिंह, किशन सिंह, जयसिंह, भूपेंद्र सिंह राजपूत, पप्पू लाल, रतन लाल, मनीष धाकड़, भाजयुमो मंडल महामंत्री विजय पंवार, महेंद्र प्रजापत, उदय लाल, छोटू लाल गाडरी, नारायण पंवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।