चिकित्सालय परिसर में पर्यावरण मित्र मंडल द्वारा सौ पौधे लगाये जा रहे है!
शुक्रवार, 29 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पर्यावरण मित्र मंडल गुलाबपुरा के सौजन्य से वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया, जिसके तहत 100 वृक्षों का रोपण परिसर में किया जा रहा हैं ! इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय सिंह राठौड़, डॉ जी एल गुप्ता, डॉ दीनदयाल गुप्ता, महावीर प्रसाद, विजय पंवार, राकेश कुमावत एवं पर्यावरण मित्र मंडल के सदस्य गुलशन हेमनानी, राजा राम गाँधी , आशीष चौधरी, निर्मल सहाड़ा, सुनील मैठानी, किशन नवाल, प्रकाश छतवानी, सतीश पराशर इत्यादि मौजूद थे! समस्त पौधों के रख रखाव की समस्त जिम्मेदारी पर्यावरण मित्र मंडल गुलाबपुरा के द्वारा ली गई!