-->
 रक्तदान शिविर में हुआ 151 रक्त यूनिट रक्त संग्रह

रक्तदान शिविर में हुआ 151 रक्त यूनिट रक्त संग्रह


 भीलवाड़ा । श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान द्वारा आज गुरुवार को प्रातः 8:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक शांति भवन में विराजित डॉक्टर समकित मुनि मासा आदि ठाणा के सानिध्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। मंडल के मंत्री अनुराग नाहर ने बताया कि रक्तदान शिविर में 151 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। रक्तदान शिविर को लेकर शुरुआत से ही युवाओं में रक्तदान करने के प्रति उत्साह देखने को मिला।  रक्तदान शिविर के संयोजक अर्पित कोठारी, हुकमीचंद खटोड़, अंशु लोढ़ा द्वारा सभी रक्तदाताओं को मंडल की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए।मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि रक्तदान शिविर की शुरुआत नवकार महामंत्र के उच्चारण से हुई। डॉ. समकित मुनि मासा ने उपस्थित रक्तदाताओं को मंगलिक फरमाया और कहा की रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। रक्तदान का शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंघवी, शांति भवन श्री संघ अध्यक्ष राजेंद्र चीपड़, मंत्री राजेंद्र सुराणा,चातुर्मास संयोजक नवरतनमल बंब, मंडल उपाध्यक्ष मनीष सेठी, सहमंत्री गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष मुकेश रांका आदि उपस्थित थे अहिंसा क्रान्ति राजस्थान चीफ ब्यूरो कुलदीप पोखरना ओर शुभम जैन ने भी  प्रथम बार रक्तदान किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article