श्री चारभुजा नाथ मित्र मंडल संघ की 16 वीं पैदल यात्रा एक सितम्बर को सुबह रवाना होगी!
रविवार, 28 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री चारभुजा नाथ मित्र मंडल द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस बार भी 16 वीं श्री गढबोर श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्रा एक सितम्बर गुरुवार को प्रातः रवाना होगी! श्री चारभुजा नाथ मित्र मंडल पैदल यात्रा संघ के संयोजक पूर्व प्रधान कन्हैयालाल वैष्णव ने बताया कि पैदल यात्रा के लिए पंजीकरण का कार्य अंतिम चरण में है लगभग 80 श्रद्धालुओं का पंजीकरण पूर्ण हो गया है, सभी तरह की तैयारीया पुरी कर ली गई! पैदल यात्रा स्थानीय श्री चारभुजा नाथ मंदिर से एक सितम्बर को सुबह रवाना होगी, जो विभिन्न गांवो से गुजरती हुई 5 सितम्बर को गढबोर श्री चारभुजा नाथ पहुंचेगी एवं 6 सितम्बर को जलझुलनी ग्यारस के मेले में शामिल होंगे!