बालिका विद्यालय में भामाशाह ने अधिक अंक अर्जित करने वाली 24 छात्राओं को पुरुस्कार स्वरूप राशि प्रदान की!
बुधवार, 17 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय राजकीय बालिका कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह ने अधिक अंक अर्जित करने वाली होनार छात्राओं को पुरुस्कार स्वरूप राशि प्रदान की! भामाशाह रफीक मोहम्मद मंसूरी टीवी वाले द्वारा कन्या विधालय में कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर प्रोत्साहन स्वरूप प्रत्येक छात्रा कुल 10 छात्राओं को एक एक हजार रुपये प्रदान किए गए व जो छात्राएं कक्षा 10 और 12वीं में 75 प्रतिशत से ऊपर नंबर लाए हैं, उन्हें 1500 सो रुपए प्रत्येक छात्रा को कुल 14 छात्राओं को नकद पुरस्कार स्वरूप राशि प्रदान गई ! तथा जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर सम्मानित शिक्षकों का भी सम्मान किया गया! विधालय प्रधानाचार्य श्रीमती पारुल शर्मा ने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया!