कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
गंगरार उपखंड में दादिया से सारणेश्वर महादेव तक निकलने वाली कावड़ यात्रा का पूर्व प्रधान देवी सिंह राणावत व चोगावाडी सरपंच के नेतृत्व में सदापुरा मोड़ पर भव्य स्वागत किया ।
सभी कार्यकर्ताओं ने कावड़ यात्रियों को जल-पान करवाया व उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।