छात्रसंघ चुनाव में किंगसेना ने दिया निर्दलीय राकेश बंजारा को समर्थन
गुरुवार, 25 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।श्री विजयसिंह पथिक महाविद्यालय में शुक्रवार को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर किंग सेना बिजौलियाँ द्वारा निर्दलीय छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी राकेश बंजारा व पैनल को समर्थन देने की घोषणा की गई। किंग सेना के राव गोपाल सिंह,कुनाल आर्य, कमलेश नायक,मुकेश कोली, अभिषेक बंजारा,करन नायक समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किंगसेना कार्यालय पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश बंजारा ,उपाध्यक्ष पायल मेवाडा ,मृत्युंजय प्रजापति व देवराज भील का माला पहनाकर स्वागत किया और विजय होने की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर राव गोपाल सिंह ने कहा कि संघर्ष से ही सफलता मिलती है।इस्लिर स्वच्छ,कर्मठ व सेवाभावी कार्यकर्ताओं को सदैव संघर्ष करते रहना चाहिए।