-->
धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व,मंदिरों में की आकर्षक सजावट,सजाई भव्य झांकियां

धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व,मंदिरों में की आकर्षक सजावट,सजाई भव्य झांकियां


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सजावट करने के साथ ही प्रतिमाओं का मनमोहक श्रृंगार किया गया।कस्बे के श्रीचारभुजा नाथ मंदिर व श्री मुरलीमनोहर मन्दिर समेत राधाकृष्ण मन्दिर,सालम बिहारी मंदिर,श्रीगोपाल मन्दिर व जगदीश मन्दिर समेत सभी मंदिरों को फूलों और लाइट डेकोरेशन से सजाया गया और ठाकुर जी का स्वर्णपोषाक धारण करवा कर श्रृंगार किया गया।साथ ही भव्य झांकिया भी सजाई गई।शुक्रवार को शाम ढलने के साथ ही मंदिरों में  झांकियां देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी जो मध्यरात्रि तक जारी रही।रात्रि 12 बजे शंख ध्वनि, घण्टा-घड़ियाल बजाते हुए  'नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की' और ठाकुरजी के जयकारों के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।सभी मंदिरों में महाआरती कर पंजीरी, पञ्चामृत व फलों का प्रसाद वितरित किया गया।
घरों में भी लड्डू गोपाल की प्रतिमाओं को श्रृंगारित कर माखन-मिश्री का भोग लगाया गया।कई मंदिरों में शुक्रवार सुबह  विष्णु सहस्रनाम और पुरुष सूक्त से ठाकुर जी के अभिषेक किए गए।श्रद्धालुओं द्वारा जन्माष्टमी पर व्रत-उपवास भी किए गए और घरों में भी कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।शनिवार सुबह ठाकुर जी को भोग लगा कर पारणा किया गया।दिन भर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।लक्ष्मीखेड़ा ग्राम में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।वहीं कुछ निजी  स्कूलों में भी जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण बनो प्रतियोगिता समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।विंध्यवासिनी शक्तिपीठ पर पौधरोपण भी किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article