-->
ड्राइवर ने पार्किंग समझ ऐरू नदी में उतारी यात्रियों से भरी बस,ग्रामीणों ने क्रेन की सहायता से निकाली बाहर,हादसा टला

ड्राइवर ने पार्किंग समझ ऐरू नदी में उतारी यात्रियों से भरी बस,ग्रामीणों ने क्रेन की सहायता से निकाली बाहर,हादसा टला


-मन्दिर ट्रस्ट की बड़ी लापरवाही आई सामने
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।तिलस्वां महादेव में मंगलवार रात कोटा से  रामदेवरा जा रही  महिला यात्रियों से भरी एक बस को चालक ने पार्किंग समझ कर  ऐरू नदी में उतार दिया।बस का आगे का कुछ हिस्सा पानी मे डूब जाने से महिलाओं में चीख-पुकार मच गई।  चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामवासी मौके पर पहुंचे और 3 क्रेनों  की सहायता से बस को बाहर निकाला गया।ऐरू नदी उफान पर थी।अगर समय पर बस को बाहर नहीं निकाला जाता तो  बड़ा हादसा होने की संभावना थी।वहीं चालक मौके से फरार हो गया।बस कोटा जिले के थड़ी  से रामदेवरा जा रही थी।तिलस्वां में दर्शन करने के लिए रुके थे।घटना को लेकर मन्दिर ट्रस्ट की बड़ी लापरवाही भी सामने आई हैं।गौरतलब हैं कि ऐरू नदी के घाट के समीप ही  मेला ग्राउंड स्थित हैं।जहां पर तिलस्वां महादेव के दर्शनार्थ आने वाले यात्री वाहन पार्किंग करते हैं।बारिश के दिनों में ग्राउंड में पानी भरा होने से अनजान व्यक्तियों को पता नहीं चल पाता हैं और हादसा होने की आशंका बनी रहती है।इसके बावजूद भी मन्दिर ट्रस्ट द्वारा लोगों की जान जोखिम में डालते हुए न तो यहां पर रैलिंग लगाई गई हैं और न कोई दीवार और सूचना बोर्ड लगाया गया हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article