सिंधी समाज द्वारा थदडी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया!
गुरुवार, 18 अगस्त 2022
.गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में सिंधी समाज द्वारा गुरुवार को थदड़ी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया । मातृशक्ति ने शीतलामाता की पूजा कर घर परिवार में निरोगता व शीतलता की कामना की । सिंधी समाज के घरों में एक दिन पूर्व बना ठंडा भोजन किया गया। थदडी पर्व के लिए एक दिन पूर्व सिंधी व्यंजन लोला, कोकी, चोपा, मीठा भात इत्यादि बनाये गए। पूजा के बाद मातृशक्ति ने पवित्र जल के छींटे घरों पर लगाये।