-->
ग्राम खारी का लाम्बा में पशुओं को लंपी वायरस बीमारी से बचाव के लिए पशुओं पर दवाई का छिडकाव किया!

ग्राम खारी का लाम्बा में पशुओं को लंपी वायरस बीमारी से बचाव के लिए पशुओं पर दवाई का छिडकाव किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) प्रदेश में जानवरों में फैल रही लंपी वायरस बीमारी के चलते  ग्राम पंचायत लांबा में पशुओं के बीमारी से बचाव हेतु दवाई का पशुओं पर छिडकाव किया गया! ग्राम में स्थित पशुओं के देवता आराध्य पाबूजी महाराज मंदिर के सामने ग्राम पंचायत लांबा एवं ग्राम वासियों के सहयोग से चारों ओर फैली हुई पशुओं में लंपी बीमारी से बचाव हेतु  नीम पत्ते व फिटकरी को  पानी मे उबालकर ठंडा किया एवं इस औषधीय पानी से भैरु रेबारी, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र  चौधरी , ईश्वर जाट ठेकेदार के कृषि संयंत्रो द्वारा ग्राम पंचायत लांबा के गोवंश पर छिड़काव करते हुए जोत से निकाला गया ।
पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं सरपंच प्रतिनिधि हनुमंत सिंह राठौड़ ने पाबूजी महाराज के पूजा अर्चना कर गोवंश में फैली हुई इस बीमारी का संपूर्ण सर्वनाश कर गोवंश के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की। इस दौरान
 पाबू जी महाराज के पुजारी धर्मा  रायका ,वार्ड पंच रामेश्वर  रायका ,धर्मा रायका ,देबी  रायका ,धन्ना महाराज देबी  जाट ,बहादुर रायका, दयाराम  जाट ,पोखर  रायका, हासू जाट  मेवा गुर्जर ,नारायण धोल्या, अमान   रायका,देवराज  जाट देशराज  जाट,राजू  वैष्णव,प्रहलाद सिंह  ,कैलाश चेनाराम रायका, भागचंद  सेन ,नारायण  भारती , नारायण  रायका भीमराज रायका ,गणेश रायका,दुर्गेश गुर्जर ,दिलखुश गुर्जर, रेवत रायका, महेंद्र रायका ,महेंद्र रायका, आदि युवाओं ने इस पुनीत कार्य  में सहयोग किया गया ! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article