राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन
गुरुवार, 1 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सदाराम जी का खेड़ा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ।वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मोतीपुरा, कबड्डी व क्रिकेट के दोनों वर्गों में भूति विजेता रही। हॉकी दोनों वर्गों में सदारामजी का खेड़ा टीम विजेता रही। सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र भामाशाह रंगलाल गुर्जर निवासी भूति की ओर से प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि संजय धाकड़ धाकड़ ने विजेता खिलाड़ियों को ब्लॉक लेवल के खेल के लिए तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेंद्र शर्मा ने की।मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान अ.भा.श्री धाकड़ (युवा संघ) महासभा एवम् जिला उपाध्यक्ष भाजपा संजय धाकड़ व विशिष्ट अतिथि भामाशाह रंगलाल गुर्जर रहे।