--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
पार्टियों का खेड़ा में सती माता स्थल पर रविवार रात्रि को भजन संध्या आयोजित व मेले में आज श्रद्धालुओं का लगातार आना हुआ शुरू!

पार्टियों का खेड़ा में सती माता स्थल पर रविवार रात्रि को भजन संध्या आयोजित व मेले में आज श्रद्धालुओं का लगातार आना हुआ शुरू!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती खारी का लाम्बा पंचायत के  राजस्व ग्राम पार्टियों को खेड़ा में  सती माता मेले से पूर्व रविवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया, सोमवार आज  मेले का आयोजन है, जिसमें श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला हुआ शुरू! भजन संध्या में
पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबपुरा नगर पालिका धनराज गुर्जर, बाड़ी माता के पुजारी लाभचंद प्रजापत ,नोरत मल ,  नारायण गुर्जर,  पुखराज गुर्जर सूती खेड़ा,लांबा उपसरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड ने माता जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सती माता नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों द्वारा सती माता मंदिर के मुख्य पुजारीयो सहित जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहो का  स्वागत अभिनंदन किया। हुरडा प्रधान राठौड़ और गुलाबपुरा नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष गुर्जर ने माता सती से सभी के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हुए भक्तों से माता सती के भव्य मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा करते हुए  भक्तों से
इस निर्माण कार्य रुपि यज्ञ में आर्थिक सहयोग रूपी आहुति देने का आह्वान किया।
 भजन संध्या के मुख्य कलाकार युवराज वैष्णव एंड पार्टी द्वारा शानदार भजनों की  प्रस्तुतिया दी गई । सती माता के 7 गावों सहित अन्य दूरदराज गावों से आयोजित होने वाले मेले में डीजे एवं ढोल नगाड़ों के गाजे बाजे के साथ झूमते हुए जोत व धर्म ध्वजा चढ़ाएंगे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article