-->
राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता मे  जिला स्तर पर  धाँधली का आरोप

राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता मे जिला स्तर पर धाँधली का आरोप


मांडलगढ़(जगदीश सोनी)।बिजोलियाँ ब्लॉक पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता मे फाइनल विजेता रही ग्राम पंचायत श्यामपुरा की वॉलीबॉल टीम ने श्यामपुरा के पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि भगवान सिंह शक्तावत के नेतृत्व मे शुक्रवार को उपखण्ड मुख्यालय मांडलगढ़ पर मुख्यमंत्री, खेल मंत्री व जिला कलक्टर भीलवाड़ा के नाम ज्ञापन सौंप कर जिला स्तर पर हो रही धाँधली से अवगत कराते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।ज्ञापन मे बताया कि गुरुवार को चित्रकूट धाम भीलवाड़ा मे बिजोलियाँ ब्लॉक की श्यामपुरा व बनेड़ा ब्लॉक की टीमों के बीच मुकाबला होना था।मैच शुरू होने से पूर्व श्यामपुरा की टीम ने खिलाड़ियों के आधार सत्यापन की मांग की परन्तु निर्णयकों ने इस मांग को नकार दिया।बनेड़ा की टीम मे अधिकांश खिलाड़ी शहरी क्षेत्र व अन्य ब्लॉक से होने के बावजूद भी निर्णायकों ने आधार सत्यापन नहीं करवाया जिस पर श्यामपुरा की टीम द्वारा विरोध जताने पर खेल रोक दिया गया व दूसरी टीमों के मैच करवाने लगे।सूचना मिलने पर जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर मौके पर पहुंचें व खेल चालु करने के लिए कहा। जिस पर वहां उपस्थित कई टीमे इस धाँधली का विरोध जताने लगी।जिस पर जिला खेल अधिकारी ने विरोध कर रही टीमों से शिकायत पत्र व श्यामपुरा की टीम से प्रोटेस्ट शुल्क लेकर कमेटी को फैसला करने के लिए नामित किया। परंतु इस मामले को गंभीरता से नहीं लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई।ज्ञापन मे जिला खेल अधिकारी पर भी इस धाँधली मे संलिप्तता का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है ताकि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के साथ न्याय हो सके।ज्ञापन देने के दौरान पूर्व सरपंच भगवानसिंह शक्तावत, टीम के खिलाड़ी प्रेमचंद खटीक, सुरेश खटीक, हरिओम पारीक, बहादुर मीणा, नारायण पारीक, विशाल आगाल, रामदेव खटीक सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article