भीमगढ में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
शुक्रवार, 2 सितंबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
उपखंड क्षेत्र के भीमगढ़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगढ़ द्वारा आयोजित 4 दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता 2022 का समापन समारोह आयोजित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि श्री
बद्री लाल जाट जगपुरा चितौड़गढ़ डेयरी चेयरमेन एवं आईसीसी सदस्य जिला परिषद सदस्य ने विजेता टीम के सर्व श्रेष्ठ खिलाडी़यो को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए और आगामी प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को डेयरी की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक भेंट करने का वादा किया साथ सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का विश्लेषण करके खेल मंत्री एवं मुख्य मंत्री जी का आभार अभिवादन किया। समारोह के अध्यक्ष राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगढ़ के प्रधानाचार्य श्री भगवान लाल तेली ने आभार अभिनन्दन किया। उद्घाटन में विशिष्ट अतिथि आरपी श्री शंकरलाल बैरवा आरपी श्री खूबी लाल आर्य एवं भगवान लाल सुथार प्रधानाचार्य एमजीअमा विद्यालय भीमगढ़ भवानी श्री गोपीलाल लौहार भोपाजी रमसा अधिकारी कृष्ण चंद्र सोनी के साथ सभी अतिथियों ने आयोजन समिति सदस्य श्री शंकर लाल हाड़ा वृद्धि चंद्र रेगर गोपाल शर्मा डॉ दिनेश व्यास ललकार और देवी लाल प्रजापत कन्हैयालाल सिलगावा नन्द लाल दबेला के साथ सभी भामाशाहों सेवकों को सम्मानित किया। समारोह में
सैंकडों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडल के मुख्य निर्णायक शारीरिक शिक्षक इंद्र सिंह चौहान एवं सह निर्णायक विद्यालय एलडीसी मुकेश चौधरी ने
सु श्री कविता प्रजापत को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया।
समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मय स्टाफ असंख्य ग्रामीणों की उपस्थिति में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दर्शकों को भावभिभोर करते हुए मनमोहक बेहतरीन प्रदर्शन किया।
लोगों ने अति उत्साह वर्धन किया।सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शंकर सुथार एवं मनीष व्यास को घोषित किया।
पीईईओ क्षेत्रीय सभी विद्यालयों के समस्त स्टाफ साथियों ने बढ़-चढ़कर जिम्मेदारी का निर्वहन किया। समारोह के सभी कार्यक्रमों का सफल संचालन
विद्यालय व्याख्याता श्री जगन्नाथ प्रसाद सैनी ने किया। एवं प्रतियोगिता निर्णायक मंडल के श्री इन्द्र सिंह चौहान श्री सीताराम यादव श्री मुकेश कुमार चौधरी श्री विनोद कुमार श्री बिशन सिंह शेखावत श्री संतोष कुमार श्री पूजा चौधरी श्री मदन लाल नायक एवं विद्यालय व्याख्याता श्री सुभाष एवं श्री चेतन प्रकाश आबासरा सतीश कुमार बेनी बंशीलाल सालवी और सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती संगीता व्यास ने उत्साह पूर्वक कार्य किया। विद्यालय के पीईईओ श्री भगवान लाल तेली कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगढ़ के निर्देशन में समापन हुआ। समारोह का सफल संचालन डॉ दिनेश व्यास ललकार ने किया।