-->
दो दिन लगातार सीएलजी बैठक के बावजूद मुख्य मुद्दे छूटे -डीजे की अनुमति की चर्चाओं के बीच सिमट कर रह गई बैठक

दो दिन लगातार सीएलजी बैठक के बावजूद मुख्य मुद्दे छूटे -डीजे की अनुमति की चर्चाओं के बीच सिमट कर रह गई बैठक



बिजौलियां(जगदीश सोनी)।तेजा दशमी,जलझूलनी एकादशी व अनन्त चतुर्दशी के त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थाने में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी सीएलजी बैठक का आयोजन उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी की अध्यक्षता में किया गया।इससे पूर्व रविवार को भी सीएलजी बैठक रखी गई थी।जिसका आयोजन  पुलिस विभाग द्वारा अपने स्तर पर ही किया गया था और इस में उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार मौजूद नहीं थे।ऐसा पहली बार हुआ हैं जब त्यौहारों को लेकर लगातार दो दिन तक बैठकें आयोजित की गई हो।इसके बावजूद भी मुख्य मुद्दे,अनन्त चतुर्दशी पर निकलने वाली गणपति विसर्जन  शोभायात्रा और
पर्युषण महापर्व के समापन पर निकलने वाली जैन समाज की शोभायात्रा   के टाइमिंग को लेकर  कोई चर्चा नहीं की गई।जबकि हर साल इन त्यौहारों से पहले होने वाली बैठकों में मुख्य चर्चा का विषय दोनों शोभायात्राओं के  समय और मार्ग का ही रहता हैं। बैठक  सिर्फ डीजे बजाने की अनुमति देने और नहीं देने की चर्चाओं तक ही सिमट कर रह  गई।गणपति प्रतिमाओं की स्थापना करने वालों द्वारा अनन्त चतुर्दशी पर निकलने वाली शोभायात्रा  के दौरान डीजे बजाने की अनुमति दिए जाने की मांग पर उपखण्ड अधिकारी ने जिला कलक्टर कार्यालय से चर्चा कर निर्णय करने की बात कही।उपखण्ड अधिकारी ने जलझूलनी एकादशी पर निकलने वाली राम रेवाड़ी शोभायात्रा को लेकर सीएलजी सदस्यों और लाइसेंस धारकों से  शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या,शोभायात्रा निकलने के समय, मार्ग और विजयसागर तालाब,जहां ठाकुरजी को जल विहार करवाया जाता हैं की स्थिति की जानकारी ली।साथ ही उपखण्ड क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में  की गई गणपति प्रतिमाओं की स्थापना की जानकारी जुटाने के लिए हल्का पटवारी और बीट कांस्टेबल को निर्देशित किया गया।बैठक में थानाधिकारी सुरेश चौधरी,विकास अधिकारी गोपाल मेनारिया समेत कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article