पूज्य सिंधी पंचायत के सर्व सहमति से ककु सिंधी बने अध्यक्ष!
सोमवार, 5 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय पूज्य सिंधी पंचायत की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से जनरल मीटिंग में किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित कार्यकारणी में अध्यक्ष लीलाराम चांदवानी( ककु जी) व उपाध्यक्ष घनश्याम जेठवानी, जयराम मुरझानी, सचिव किशोर राजपाल, व कोषाध्यक्ष सुगनचंद जेसवानी को चुना गया। सभी पंचायत सदस्यों ने माल्यार्पण कर नवगठित कार्यकरणी को बधाई व शुभकामनाएं दी।