जलझूलनी एकादशी पर ठाकुर जी महाराज ने नगर भ्रमण किया व श्री गणेश जी की प्रतिमा का किया विसर्जन!
बुधवार, 7 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत लांबा में हर वर्ष की भांति नई आबादी में स्थापित श्री गणेश भगवान की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ नाचते झूमते श्रद्धालुओं ने श्री गणेश भगवान की स्तुति एवं श्री गणेश आरती कर प्रतिमा को धर्मी तालाब मे विसर्जित किया गया! श्री जलझूलनी एकादशी एवं डोल ग्यारस के उपलक्ष में ठाकुर जी महाराज को बेवाण में बिठाकर ग्राम के मुख्य मार्गो से नगर भ्रमण कराते हुए जलविहार कराया एवं भगवान के समक्ष सभी भक्तों ने नाचते झूमते भजनों का आनंद लिया। वर्षा काल में धर्मी तालाब के आवश्यकतानुसार नहीं भरने के कारण भगवान श्री गणेश एवं ठाकुर जी महाराज से कुछ दिनों में आने वाले आगामी मानसून में इसे भरने, गौ माता को लंपी बीमारी से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की। आरती पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
!doctype>


