सेन समाज के संगठन नारायणी सेना के तहसील अध्यक्ष बने भंवर लाल!
बुधवार, 14 सितंबर 2022
फुलिया कला ( कमलेश शर्मा) फुलिया कला तहसील क्षेत्र सेन समाज के संगठन नारायणी सेना के भंवर लाल सेन तहसील अध्यक्ष मनोनीत किये गए!
तहसील सेन समाज के संगठन नारायणी सेना के अध्यक्ष भंवरलाल सेन हुकमपुरा व कोषाध्यक्ष मुकेश सेन सरसुदां, सचिव दीपक सेन धनोप को कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा निर्विरोध निर्वाचित किया गया। निर्वाचित सदस्यों ने समाज बंधुओं का धन्यवाद आभार प्रकट किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष भंवरलाल सैन ने बताया कि नारायणी सेना की कार्यकारिणी द्वारा अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के पद पर जिम्मेदार व्यक्तियों को मनोनीत कर समाज की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है । समाज के संगठन के नेतृत्व में सभी संगठित होकर समाज के प्रति कृतज्ञ होकर निष्ठा से सेवा करने का प्रयास करेंगे। अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा सामूहिक मीटिंग कर समाज में व्याप्त कुरीतियों, रूढ़िवादी परंपराओं एवं नशा मुक्ति एवं शिक्षा को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए आगामी 20 सितंबर को होने वाले नारायणी महोत्सव कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई।
कालू राम सेन सांगरिया,तहसील संरक्षक मुकेश सेन उमेदपुरा, शंकर सैन, धनराज सेन फुलिया कला
उपाध्यक्ष टिंकू सेन फुलियाकला, सह सचिव विनोद सेन तस्वारिया सह कोषाध्यक्ष दिलकुश सरसुंदा, संगठन मंत्री कालू सेन रलायता, महामंत्री दीपक सेन उमेदपुरा, प्रचार मंत्री सांवरलाल सेन चांदमा, मुकेश सेन उमेदपुरा मीडिया प्रभारी राम प्रकाश सेन तस्वारिया बासा मौजूद थे।