पालिका चेयरमैन काल्या ने वार्ड चार मे दो दिवसीय गरबा नृत्य महोत्सव का उद्घाटन किया गया!
शुक्रवार, 30 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका के वार्ड चार मे दो दिवसीय गरबा नृत्य महोत्सव का उद्घाटन पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने किया! जय बाड़ी माता कंस्ट्रक्शन व जय बाड़ी माता प्रॉपर्टीज द्वारा दो दिवसीय गरबा नृत्य महोत्सव का आयोजन रखा गया ! कार्यक्रम के आयोजक कृष्ण गोपाल त्रिपाठी द्वारा नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या सहित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया! कार्यक्रम में पार्षद रामदेव खारोल, मधुसूदन पारीक, पार्षद प्रियंका शर्मा, विनोद कुमार त्रिपाठी, पार्षद प्रतिनिधि अविनाश मेवाड़ा, गोपाल प्रजापत, आगूचा सरपंच ज्योति नागर, सिखवाल समाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण तिवाड़ी , अतुल जैन इत्यादि अतिथि मौजूद थे ! नगर पालिका चेयरमैन काल्या ने आयोजान की तारीफ करते हुए कहा कि इतना भव्य अयोजन उन्होंने गरबा महोत्सव का पहली बार देखा! चेयरमैन काल्या ने सामुदायिक भवन में एक हाल निर्माण की घोषणा की! कार्यक्रम में एंकर मुकेश तीर्थवानी ने एंकरिंग की, साथ में अयोजन के सहयोग के लिये बुद्धिप्रकाश लोहार, सतीश पाराशर, कृष्णा सिंह राजावत, भरत व्यास , अभिषेक पराशर, घनश्याम सिंह राठौड़, गौतम पुरी, उदय सिंह राणावत, पंकज वैष्णव आदि मौजूद थे।