बाबा रामदेव मन्दिर पर भजन संध्या का आयोजन
मंगलवार, 6 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।शाक्यवाल कोली समाज के बाबा रामदेव मंदिर पर हर वर्ष की भांति सोमवार रात्रि को वार्षिक उत्सव के रूप में भजन संध्या आयोजित की गई। जिसमें बाहरी और स्थानीय भजन गायकों द्वारा जमला रात्रि जागरण किया गया। समाज सेवी देवीलाल कोली व उदयलाल कोली की भजन मंडली ने श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया।मंगलवार सुबह बाबा रामदेव मन्दिर पर नई ध्वजा-निशान फहराई गई तथा 12 बजे तक भजन-कीर्तन किया गया। इस मौके पर समाज के श्रद्धालुओं के साथ पूर्व सरपंच घासीलाल कोली,पूर्व पंचायत समिति सदस्य कमलेश कोली भी मौजूद रहे।